The Modi government at the Center has taken a major decision to promote domestic manufacturing and reduce imports of non-essential items. The government has banned the import of air conditioners that come with refrigerants. This decision of Modi government is another blow on China. This will give a big blow to Chinese businessmen.
केंद्र की मोदी सरकार ने घरेलू मैन्युफक्चरिंग को बढ़ावा देने और गैर-जरूरी सामानों के आयात में कमी लाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने रेफ्रिजरेंट्स के साथ आने वाले एयर कंडीशनर के आयात पर रोक लगा दी है. मोदी सरकार का ये फैसला चीन पर एक और चोट है. इससे चीनी कारोबारियों को बड़ा झटका लगेगा.
#ModiGovt #ACImportBan #IndiaChinaDispute